राष्ट्रीय एकता की जागृति भारतीय भाषाओं के माध्यम से

केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के मैसूर केंद्र द्वारा कोलार जिले के हिंदी शिक्षकों के लिए गुरू भवन सरकारी पदवीपूर्व कॉलेज, कोलार, कर्नाटक में आयोजित 10 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स में दिनांक 11-07-2023 को विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें वक्ता के रूप में विशप कॉटन वोमेन्स कॉलेज बैंगलोर के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार यादव मुख्य वक्ता के रूप में निमंत्रित थे। डॉ. विनय कुमार यादव ने कर्नाटक में हिंदी के माध्यम से रोजगार की संभावनाएँ विषय पर व्याख्यान दिया जिसमें रोजगार के अवसरों एवं हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विज्ञान के एवं गणित के अध्यापक राष्ट्र की समृद्धि में योगदान दे रहे हैं लेकिन राष्ट्रीय एकता की भावना भारतीय भाषाओं के शिक्षक ही देश के भावी कर्णधारों में जागृत कर सकते हैं कोई विज्ञान या गणित का शिक्षक नहीं। हमें राजनीति से परे हटकर राजभाषा हिंदी के साथ-साथ समस्त भारतीय भाषाओं के उत्थान पर ध्यान देना चाहिए एवं सरकारों को भी भाषाओं के शिक्षकों की समस्याओं पर ध्यान देने के साथ-साथ भाषाओं के माध्यम से रोजगार सृजन पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कोलार जिला हिंदी शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री रामकृष्णप्पा जी ने तथा संचालन श्री वेणुगोपाल जी ने किया। इसके साथ ही मंच पर गुजरात से आए हिंदी वैयाकरण डॉ. योगेंद्र नाथ मिश्र, केंद्रीय हिंदी संस्थान के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. परमान सिंह एवं उप निदेशक, सार्वजनिक शिक्षा, कोलार के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Tags:

Hindi Language, Workshop