तकनीकी से जुड़कर ही भाषा सुरक्षित रहेगी- उदयनारायण सिंह

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड में राजभाषा पखवाड़ा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 28 सितंबर 2023 को आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर शान्तिनिकेतन विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिकुलपति प्रो. उदयनारायण सिंह को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, श्री समीरन दत्ता द्वारा की गई। इस अवसर पर श्री अमन राज, मुख्य सतर्कता अधिकारी, निदेशक (कार्मिक) श्री मुरली कृष्ण रमैया, श्री राकेश कुमार सहाय , निदेशक (वित्त) भी मौजूद रहे।

राजभाषा पखवाड़ा का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और कोल इंडिया कॉरपोरेट गीत के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रसिद्ध राष्ट्र कवि मैथिली शरण गुप्त को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आमंत्रित मुख्य अतिथि प्रो. उदयनारायण सिंह को बीसीसीएल का प्रतिष्ठित पुरस्कार “बीसीसीएल कोयला भारती राजभाषा सम्मान 2023” से सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत उन्हें एक स्मृति चिह्न और ₹21000 चेक के माध्यम से पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया और शॉल ओढ़ाकर उनका अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए प्रो. उदयनारायण सिंह ने बताया कि भविष्य में वही भाषा सुरक्षित रहेंगी जो तकनीकी के साथ जुड़कर रहेंगी। आज हिंदी देश में तेजी से लोकप्रिय होती जा रही है। विभिन्न तकनीकी माध्यमों में हिंदी के प्रयोग करने वाले अग्रणी संख्या में हैं। आज हिंदी में काम करने के लिए बहुत सी तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनका प्रयोग करके कार्यालयों में आसानी से हिंदी का प्रयोग किया जा सकता है। उन्होनें कहा कि, सभी भारतीय भाषाओं की लिपियाँ पूर्ण वैज्ञानिक हैं, विदेशी भाषा वाले भी हम से शिक्षा लेते हैं । सरकारी कार्यों में सुरक्षा और स्वावलंबन के लिए पुख्ता स्वदेशी साफ्टवेयर के बेहतर होने की आवश्यकता है । अनुवाद के क्षेत्र में विकास के लिए सरकार को राजभाषा के कैडर के अनुभवी कर्मियों एवं अधिकारियों से मदत लेनी चाहिए । इस अवसर पर सीएमडी श्री समीरन दत्ता ने कहा कि, भारत आगे बड़ रहा है और हमारी भाषा को सीखने की विश्व में ललक जग गई है। हिंदी में कार्य करने में कोई बाधा नहीं है और व्याकरण के गलतियों से डरना नहीं चाहिए । इस अवसर पर बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि, हिंदी में कार्य करने में हम बीसीसीएल को 98-99% तक ले जाएंगे । इस अवसर पर श्री राकेश कुमार सहाय , निदेशक (वित्त), बीसीसीएल ने कहा है कि, बड़ी विडंबना है हमारे देश में हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजन करने पड़ रहे हैं। ऐसा किसी अन्य देश में नहीं होता है। हिंदी में काम करना गौरव का प्रतीक है। हमें गर्व के साथ इस भाषा का प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर केंद्रीय सतर्कता अधिकारी , श्री अमन राज ने कहा कि, भारत की भाषाएं बहुत ही अच्छी हैं। ये बहुत सरल और सहज हैं। हमारे कार्यालयों में भारत सरकार की राजभाषा नीति का शतप्रतिशत अनुपालन करना चाहिए। उन्होनें नए कवियों को प्रोत्साहित करने वाली स्वरचित कविता भी सुनाई । इस अवसर पर बीसीसीएल की कोयला भारती पत्रिका के 39वें अंक का विमोचन किया गया ।

वार्षिक राजभाषा पुरस्कारों के अंतर्गत स्वर्गीय शंकर दयाल सिंह स्मृति राजभाषा सम्मान क्षेत्रों और विभागों को प्रदान किया गया। इसके अंतर्गत बस्ताकोला क्षेत्र को प्रथम, लोदना क्षेत्र को द्वितीय और पुटकी व पश्चिमी झरिया क्षेत्र को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्यालय के विभागों को दो श्रेणियों- तकनीकी और गैर तकनीकी तकनीकी श्रेणी में स्वर्गीय शंकर दयाल सिंह स्मृति राजभाषा सम्मान प्रदान किया गया । इसके अंतर्गत भू संपदा विभाग को प्रथम, भूमिगत खनन एवं साइडिंग विभाग को द्वितीय और सर्वेक्षण विभाग को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। गैर तकनीकी श्रेणी में श्रमशक्ति एवं नियोजन को प्रथम, कर्मचारी स्थापना विभाग को द्वितीय और जनसंपर्क विभाग को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को भी नकद पुरस्कार व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। वर्ष भर राजभाषा में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया स्कूली बच्चों के लिए आयोजित हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता में दो वर्गों कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में स्कूली छात्र छात्राओं को भी नगद पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। राजभाषा पखवाड़ा के सभी विजेताओं की सूची इस पत्र के साथ संलग्न कर दी गई है।

इस अवसर पर महाप्रबंधक (राजभाषा), श्री विद्युत साहा, महाप्रबंधक (राजभाषा), महाप्रबंधक पुटकी बलिहारी श्री अरिंदम मुस्तफ़ी, महाप्रबंधक, ब्लॉक ll -श्री निरंजन कुमार, महाप्रबंधक लोदना श्री बी के सिन्हा, महाप्रबंधक बस्ताकोला श्री जे सी राय, समेत मुख्यालय स्थित सभी विभागों के महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और सभी कार्मिक अधिकारी और हिंदी कैडर कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत वक्तव्य महाप्रबंधक कार्मिक एवं राजभाषा श्री विद्युत साहा द्वारा दिया गया। उन्होंने अपने वक्तव्य में सभी को अवगत कराया कि बीसीसीएल की अध्यक्षता में गठित नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति धनबाद को पूर्वी क्षेत्र में द्वितीय पुरस्कार भुवनेश्वर में आयोजित एक राष्ट्रीय राजभाषा सम्मेलन में प्रदान किया गया । संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन श्री उदयवीर सिंह, एवं श्री दिलीप सिंह प्रबंधक, राजभाषा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर धन्यवाद ज्ञापन श्री दिलीप कुमार सिंह, प्रबंधक, राजभाषा ने किया।

Tags:

Hindi Linguistics, Language Technology